वरिष्ठ साहित्यकार शैलेंद्र शैल ने नशामक्ति पर लंबी कविता लिखकर बनाया नया कीर्तिमान

 




मेरठ (उ०प्र०) वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार शैलेंद्र 'शैल' द्वारा 'नशामुक्ति' पर सबसे लंबी कविता लिखकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया, जिसे INDIAN RECORD BOOK में स्थान दिया जाएगाउक्त कविता में 800 लाइनों तथा 4000 से भी अधिक शब्द हैं।


इस कविता को पुस्तक रूप में भी प्रकाशित किया गया है


जिसका ISBN No. 978-93-87184-7 है।


Contact for record : 0121-3591685, 9837292148


E-mail : indianrecordbook@gmail.com