महिलाओं को आत्मनिर्भरता सिखा रहीं डॉ. राखी आनंद

 



बिजनौर (उ०प्र०) की एक ऐसी शख्सियत जो आज अनेक महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं, जिनका नाम है- डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल। डॉक्टर राखी आनंद का जन्म दिल्ली के एक मध्यम वर्गी परिवार में हुआ। उनकी माताश्री अमेरिकन एम्बेसी में काम करती थी। अथवा पिता एक सिविल इंजीनियर हैं। आपकी दो बहनें और एक छोटा भाई है। डॉक्टर राखी बचपन से अपनी दादी और माता पिता से प्रभावित रहीं। उन्हें अपने परिवार से हर संभव सहयोग मिला। उनका व्यक्तित्व, आसपास के समाज जिसमें लड़कियों को लड़कों से कम माना जाता था, से प्रभावित रहा और बचपन से ही आपने सोच को बदलने की ठानी। आपने 1992 में मेडिकल कॉलेज बैंगलोर में दाखिला लिया और अपने कॉलेज की बेस्ट आउटगोइंग लिटरेरी स्टूडेंट बन कर निकलीं। आपने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन दिल्ली में की और 1999 में डॉक्टर संदीप अग्रवाल से शादी कर दिल्ली जैसे बड़े शहर को छोड़कर नजीबाबाद आ गई, यहाँ आकर जीवन संघर्ष शुरू हुआ। आपने अपने पति के साथ पूजा अस्पताल की शुरुआत की और आज अपनी मेहनत और संघर्ष से इसको बलंदी तक पहुँचाया। डॉक्टर राखी के दो बेटे हैं बड़े बेटा अर्णव रणवीर कपूर के साथ एड में फिल्म कर चुका है। दसरा ऑनलाइन कोडिंग क्लासेज करता है और 8 वर्ष की उम्र से यू ट्यूब चैनल चलाता है। डॉक्टर राखी शुरु से लायंस क्लब के साथ सामाजिक कार्यों में जुड़ी रहीं उनका रुझान बेटियों को बचाने और आत्मनिर्भर बनाने में रहा। वह अपना एक फेसबुक पेज डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल के नाम से बनाया जिससे पूरे बिजनौर जिले को शीघ्र ही अपने सामाजिक कार्यों से जोड़ा। जिसमें मालन नदी की सफाई अभियान ने जोर पकड़ा और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के कार्य में भी जिला बिजनौर में ही नहीं दिल्ली तक डॉक्टर राखी की पहचान बनती गई। आपने एक कमरे में कई सिलाई मशीनों से अपना निशुल्क सिलाई केंद्र 2017 से खोला। आज वहाँ दस से अधिक महिलाएँ सुचारू रूप से काम करती हैं, अनेक महिलाओं को सिहुए लाई के लिए फ्री ट्रेनिंग दी जाती है। तथा इनके द्वारा बनाई वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं ऑनलाइन बेचती हैं। सखी वेलफेयर सोसाइटी का निर्माण 2019 में इन्हीं महिलाओं को घर बैठे रोजगार देने के लिए प्रारंभ किया गया। आजकल यह कॉटन के मास्क बनाकर बेच रही हैं। डॉक्टर राखी शौकिया रूप से एक अभिनेत्री भी हैं, उन्होंने श्री संजय मिश्रा जी के साथ भी काम किया है और दूरदर्शन व हिस्ट्री चैनल पर भी आ चुकी हैं। आपको उ०प्र० सरकार एवं बहुत सी संस्थाओं से सम्मान प्राप्त है। बिजनौर जिले के लगभग हर बड़े स्कूल एवं कॉलेज में जाकर मोटिवेशनल स्पीच दे चुकी हैं। प्रशासन के मिड डे मील एवं बेटी बचाओं के कार्यक्रम से जडकर लाखों ग्रामीण महिलाओं का अपने प्रोग्राम द्वारा मार्गदर्शन कर चुका है। और निरतर अपने प्रफिशनल में व्यस्त होते हए भी समाज सेवा पर अपनी पूरी लगाम कसे हुए हैं। उनका एक है लक्ष्य के हर महिला आत्मनिर्भर बने। महिलाएँ अवश्य ही ऐसे व्यक्तित्व से प्रंरण लेंगी।